
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के समस्त कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुट जाएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर 2007 की तरह 2022 में परिणाम उनकी पार्टी को देगी। मायावती ने कहा की 2000 7 से 2012 तक पार्टी ने जो विकास कार्य किए हैं उन्हीं विकास कार्यों को लेकर पार्टी जनता तक जाएगी और प्रदेश की जनता एक बार फिर उन्हें समर्थन देगी।
मायावती ने कहा कि काशीराम की पुण्यतिथि पर पार्टी के समस्त पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों की समीक्षा करें इसी के मद्देनजर आज सभी विधानसभा अध्यक्षों को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश की 84 सीटों के विधानसभा अध्यक्षों को बुलाकर उन्हें चुनावी मैदान में जुट जाने को कहा गया है उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उसी तरह से तैयारी करें जिस तरह से उन्होंने 2007 में की थी।
मायावती ने कहा कि इन सभी सीटों की तैयारियों की वो खुद समीक्षा करेंगे साथ ही पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा कोई जिम्मेदारी गिर गई है इन सीटों पर ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए समीक्षा करें और एक नया समीकरण तैयार करें जिससे ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण बसपा के साथ जुड़ सकें।