
लखऊ: उत्तर प्रदेश में पांच चरों में हो चुके मतदान के बाद अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की नजर जिले में बने स्ट्रांग रूम पर है | समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने सपा के सभी प्रत्याशियों और पदाधिकारियो से फ़ोन पर बात कर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपकी मेहनत 10 मार्च को जरूर रंग लाएगी और जिस तरह सपा ने चुनाव लड़ा हैं उसे देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की प्रयागराज की सभी 12 सीटें सपा जीत रही है ।
सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र ने कार्यकर्त्ताओं को कहा की चुनाव भले हो गया है लेकिन 10 मार्च तक हमें शांत नहीं बैठना है अभी हमें ईवीएम की रखवाली बड़ी मुस्तैदी से करनी है क्योंकि भाजपाइयों की नियत साफ नहीं भाजपा वाले हार के डर से बौखलाये हुए हैं इसलिए हमें ईवीएम की सुरक्षा स्वयं करनी होगी।
सपा ने जिले में ईवीएम की रखवाली करने के लिए 5 -5 लोगों की कई टीम बनाई है जो वोट की गिनती होने तक दिन रात मुंडेरा मंडी में स्ट्रांग रूम की रखवाली करेंगे।