![](/wp-content/uploads/2021/10/Pallavi-Patel-720x470.jpg)
वाराणसी : प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल एस पल्लवी गोट कि राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पटेल ने आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें कि पलवी पटेल ने बताया कि गठबंधन को लेकर जल्दी उनकी बैठक भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ होगी । पल्लवी ने कहा कि बैठक में सभी दलों के नेताओं के बीच इस विषय पर मंथन होगा कि कि आप किस दिशा में आगे बढ़ना है जिससे प्रदेश में काफी भारतीय जनता पार्टी को हटाया जाए। पत्रकार प्रेस वार्ता के दौरान पलवी पटेल ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए पिछड़ों को एक साथ आना होगा। उन्होंने कहा है सपा और ओमप्रकाश राजभर के बीच हुए गठबंधन के बाद उनकी अभी तक ओमप्रकाश राजभर से बात नहीं हुई है।
गौरतलब है कि पल्लवी ने कहा है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा पिछड़ों की हक की लड़ाई के लिए बना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हर किसी को उनकी जरूरत होगी तो बेशक इस मामले पर विचार करेंगी। 2 दिन पूर्व वाराणसी में बेबी रानी मौर्य के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने भाजपा पर हमला बोला उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता इस तरह के बयान नहीं देता उनके बयान पर विपक्ष की बात को मजबूती मिलती है इससे यह साबित होता है कि पार्टी के अंदर कुछ खामियां लगातार चल रही है।
दो भागों में है अपना दल
आपको बता दें कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल के द्वारा बनाए गए अपना दल कौन के मृत्यु के बाद दो भागों में विभक्त हो चुका है जहां उनके निधन के बाद उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल ने उनकी कमान संभाली तो वही कृष्णा पटेल ने अपना अलग अपना दल गुड बनाकर उसे दो भागों में विभक्त कर दिया इसको लेकर अनुप्रिया और उनकी मां कृष्णा पटेल के बीच सियासी वर्चस्व की जंग छड़ गई। सोनेलाल पटेल की सियासत को संभाल ली अनुप्रिया पटेल 2012 में पहली बार विधायक बने और 2014 में बीजेपी से गठबंधन का सांसद बनी।