![](/wp-content/uploads/2021/09/sadhvi__4647357_835x547-m-780x470.jpg)
लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव दिन पर दिन पल भर की बदलती राजनीति के बीच सियासी दांव पर जमकर चल रहे हैं। कानपुर में कार्यक्रम में शामिल हुई केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया। जब कानपुर के चुनावी दौरे पर आने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश से ओवैसी की विदाई हो जाएगी ।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ओवैसी 2014, 17 और 2019 में भी यूपी में हाथ पैर मार चुके हैं ।
ओवैसी ने सिर्फ समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं उनके मंच पर केवल एक धर्म के पोस्टर लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म और मजहब को बांटकर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है।