लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ओवैसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया। दिनेश शर्मा ने कहा कि ओवैसी समाजवादी पार्टी की बी टीम है। दिनेश शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी संप्रदायिक टीम है इसलिए वाह संप्रदायिक बटवारा करके चुनाव लड़ना चाहती है और इसकी जिम्मेदारी इस बार उन्होंने ओवैसी को दी है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी दोनों को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि ओवैसी इनके एजेंट है। इतना ही नहीं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर सपा बसपा कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़े तब भी उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल होगी।
वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी पर बोलते हैं उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से प्रदेश का विकास हुआ है। और प्रदेश में लगभग 21 लाख करोड की अर्थव्यवस्था हो गई। उन्होंने स्वीकार किया कि योगी सरकार के दौरान बेरोजगारी दर में कमी आई है जो पहले लगभग 17 फ़ीसदी थी वह घटकर 14 फ़ीसदी रह गई है।