India Rise Special
UP Election 2022: ओवैसी ने BJP पर बोला हमला, कहा- मुस्लिमों को कभी सत्ता में नहीं बनाया गया भागीदार
बीजेपी पर हमलावर हुए ओवैसी
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उतरौला विधानसभा क्षेत्र के इटईरामपुर में आयोजित पार्टी प्रत्याशी डॉ. अब्दुल मन्नान के समर्थन में चुनावी जनसभा की। जहां ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनकी ताकत का एहसास कराया।
मुस्लिमों को नहीं मिली हिस्सेदारी
जनसभा में ओवैसी ने कहा कि, आज तक सभी राजनीतिक दलों ने मुस्लिम मतों के भरोसे सत्ता तो हासिल की। लेकिन उन्हें उनके अनुरूप भागीदारी नहीं दी। हमारी पार्टी सत्ता में आई तो मुसलमानों की जितनी हिस्सेदारी बनेगी, सत्ता में उन्हें उतना भागीदार बनाया जाएगा। सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमों को भाजपा का भय दिखाकर वोट तो हासिल किया लेकिन उन्हें सत्ता में भागीदार नहीं बनाया।
बीजेपी पर हमलावर हुए ओवैसी
जनसभा के दौरान ओवैसी बीजेपी पर हमलावर नजर आए। बिना नाम लिए हुए कहा कि, एक मंत्री का बेटा अपनी गाड़ी से चार किसानों को रौंद कर मार डालता है, उसे जल्दी जमानत मिल जाती है। मोदी ने उस मंत्री को पद से इसलिए नहीं हटाया कि, मंत्री के समाज का वोट नहीं मिलता। अगर इसकी जगह मेरा बेटा होता तो उसका एनकाउंटर हो जाता। और मेरे घर पर बुल्डोजर चला दिया जाता।