
सम्भल: विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आगामी चुनाव को लेकर संभल दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा और मजलिस पर जमकर भड़के। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि यह तीनों पार्टियां जातिवादी पर धार्मिक मुद्दों पर आपस में लड़वाने का कार्य करती हैं। डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा ने स्वागत में आए अतिथियों और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार और उनके मौजूदा सभी नेता कोविड-19 और आचार संहिता का पालन जरूर करते हैं।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि आज वह भी संभल दौरे पर आने से पहले आचार संहिता का पालन करते हुए आए हैं जैसे कि उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत सभी जनसभाओं को रोक लगा रखी है। सभाओं व शादियों में 300 से अधिक लोगों की परमिशन नहीं है। मगर उसी के दूसरी तरफ डिप्टी सीएम के संभल आगमन पर शहर के प्रेम शंकर वाटिका में चुनावी सभा को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि आज तक मैंने जिन जिन विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित किए हैं, वहां के कैंडिडेट हमारे जरूर जीते हैं। जिस तरह 2014 में संभल की जनता ने सतपाल सैनी को अपने सांसद के रूप में चुना था, उसी तरह अब 2022 में संभल की जनता राजेश सिंघल को भी विधायक के रूप में चुनेगी।
उन्होंने आगे कहां की चुनाव आयोग ने 300 से ज्यादा लोगों को सभा में एकत्रित होने के लिए रोक लगाई है। उसी की वजह से आज हमने भी संभल की सभा में 300 से कम लोगों को ही बुलाया है, जबकि प्रेम शंकर वाटिका में डिप्टी सीएम की सभा दौरान 500 से अधिक लोग कोविड-19 धज्जियां उड़ाते हुए दिखे। जहां पर बहुत लोगों ने ना तो मास्क पहन रखा था और न ही दूरी बना रखी थी। डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मोदी के नारे को सबका साथ सबका विकास पर बोलते हुए कहा कि मोदी और योगी भारत के सबसे मजबूत नेताओं में से एक हैं। आज इन्हीं की वजह से हिंदुत्व को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। मोदी ने सबका साथ सबका विकास करते हुए भारत की 122 करोड़ जनसंख्या को और उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ आबादी वाले क्षेत्र को फ्री गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिए गए हैं। उसके बाद भारत को और साथ ही उत्तर प्रदेश को सोच मुक्त प्रदेश के रूप में ढाई करोड़ शौचालय भी बनवाए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार के अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।