आगरा : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार को दिन पर दिन बढ़ा रही हैं वहीं आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया है। जयंत चौधरी ने आशीर्वाद पद जन यात्रा के क्रम में आगरा केक किरावली में जनता को संबोधित किया। आशीर्वाद पथ जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बिजली बिल को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वहां पुराने बिजली बिल माफ और नए हाफ होंगे ।
किसानों को ₹12000 सालाना
केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मानित के रूप में दिए गए रुपयों पर उन्होंने जनता से वादा किया किसानों को ₹12000 एकमुश्त में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगरा में आलू अनुसंधान केंद्र खोलेगा जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा बिजली बिल के रेट सरकार नहीं अडानी अंबानी तय करते हैं।