![](/wp-content/uploads/2022/01/08_01_2022-up_vs_election_22364334_191038473-650x470.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 25 जनवरी यानी आज मंगलवार से अधिसूचना जारी हो सकती है। आज से जारी अधिसूचना के बाद कानपुर कन्नौज फर्रुखाबाद समेत तीसरे चरण में होने वाले16 जिलों कि 59 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे।
आपको बता दें कि अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए आज ही फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, भरथना, बिधूना, दिबियापु,र औरैया, रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया ,सिकंदरा ,भोगनीपुर, बिल्लौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर, माधवगढ़, कालपी, उरई, बबीना, झांसी ,मऊरानीपुर, गरौठा, ललितपुर, महरौनी ,हमीरपुर, राठ, महोबा, चरखारी, विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे।