
वाराणसी : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परसों यानी तीन मार्च को बनारस के दौरे पर आ रहे हैं। दोनों नेता काशी की जनता को संबोधित करेंगे। जनसभा को सफल बनाने के पार्टी के तमाम नेता वाराणसी पहुंच चुके हैं।
वहीं 03 मार्च की जनसभा को सफल बनाने के लिए सपा के आधा दर्जन से ज्यादा नेता वाराणसी आ चुके हैं। जिसमें सपा के स्टार प्रचारक अतुल प्रधान औऱ राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव, राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी सहित अन्य नेता शामिल है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी आज से तीन मार्च तक काशी में ही प्रवास करेंगे।
जनसभा में पूर्वांचल के कई जिलों से करीब एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूबे में बाबा का नहीं, अब जनता का बुलडोजर चलेगा। 10 मार्च को बीजेपी पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
उन्होने कहा कि 2021 में पीएम मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेता पश्चिम बंगाल में डटे हुए थे। लेकिन बीजेपी को पराजय का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे ही पीएम मोदी सहित बीजेपी के सभी बड़े नेता यूपी में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी की हार तय है। उन्होने कहा कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है। पिछले चुनावी वादों को भी बीजेपी ने पूरा नहीं किया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।