
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई। किसी भी सातवें चरण के 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र की 54 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चरणों में 11 अनुसूचित जात के लिए आरक्षित सीटें हैं जबकि 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार सातवें चरण में कुल 2 करोड़ 551521 मतदाता है। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सातवें चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी व 21 फरवरी को नाम वापसी के अंतिम तारीख निर्धारित की गई है सातवें चरण का मतदान 7 मार्च व 10 मार्च को मतगणना होगी।