
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव कि नजदीक आने के बाद ही राजनीतिक दलों में सियासी गर्मियां दिन पर दिन तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी विकासशील इंसान पार्टी को चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। विकासशील इंसान पार्टी को चुनाव चिन्ह नाव का सिंबल मिला है। चुनाव चिन्ह का सिंबल मिलने के बाद विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि हमारे समाज और हमारे पूर्वज ने तो रामचंद्र की नैया पार लगाई थी हम लोग वर्षों से बीच मझधार में फंसे थे इसलिए यह भी हमें पता चला कि अपना नाम हमें खुद किनारे लगाना है चुनाव आयोग के द्वारा हमें नाव का सिंबल प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरीके से नाव किनारे लगी थी वैसे ही यहां भी नाव किनारे पर लगेगी।
विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश ने कहा कि हमारे लिए निषाद पार्टी कोई चुनौती नहीं है क्योंकि निषाद भी हमारे ही समाज से हैं और वह हमारे बड़े भाई हैं। आने फूलन देवी को लेकर कहा कि जहां उत्तर प्रदेश सम्मान फूलन देवी को नहीं दे रही है और निषाद समाज को सम्मान देने की बात करना आज बिहार में हम जहां चाहे वहां परिक्रमा लगा सकते हैं क्योंकि यहां हमारी सरकार लेकिन यूपी में जो सरकार है वह किसी कारणवश जाति विशेष के बारे में सोचकर किसी विशेष जाति को टारगेट कर रही है।
आपको बता दें कि मुकेश साहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी लड़ाई लड़ी है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनकी जाति के लोगों को आरक्षण मिल सके उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी निषाद समाज को आरक्षण लागू कर देती तो बिना सर तो उनकी मदद करेंगे अगर नहीं करते हैं तो हम पूर्वांचल की 165 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और किसी से समझौता कि मैंने अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे।