![](/wp-content/uploads/2022/01/Raghuraj-Singh.jpg)
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी अब पार्टी के खिलाफ खुलकर बगावत शुरू कर दी है। इसी क्रम में अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ठाकुर रघुराज सिंह अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। रघुराज प्रताप सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी पहले जैसी नहीं रही।
रघुराज सिंह ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में उस समय से जुड़ा हूं जब कोई पार्टी का झंडा उठाने वाला नहीं था। मैं 1984 से लगातार शाखा से जुड़ा रहा और ओटीसी की लगातार अट्ठारह साल संगठन मंत्री का दायित्व निभाया गिलास लेकर प्रदेश स्तर तक कई दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन किया मुझसे एमएलसी और कैबिनेट मंत्री बनाने की बात कही गई थी और बरेली कैंट से मैं सर्वे में टॉप पर लेकिन दलबदलू को पार्टी ज्यादा सम्मान दे रही है।
आपको बता दें कि बरेली से रघुराज सिंह के टिकट कार्ड देने जाने के बाद यह बगावती तेवर शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह का भी 3 साल कार्यकाल बचा हुआ अगर वह इतने अच्छे नेता है तो बीएसपी क्यों छोड़ते हैं वह कहते हैं इस ईमानदार व्यक्ति को टिकट देकर मेरा अपमान किया है। रघुनाथ सिंह ने कहा कि जयवीर सिंह पकी पकाई फसल काटने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि रघुराज सिंह ने कहा की अलीगढ़ में पार्टी का झंडा किसी ने नहीं उठाया और जब सरकार आई तो दलबदलू को टिकट दे रही है। या योगी आदित्यनाथ को समझना चाहिए और कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ खड़ा रहा लेकिन अब नहीं।