
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण कि मतदान रविवार सुबह से जारी है। प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बहादुरगंज अपने आवास के ठीक सामने श्री ठाकुर दिन केसरवानी बालिका जूनियर हाई स्कूल पर बनाए गए बूथ पर पहुंच कर अपना मतदान किया।
बता दें कि मंत्री नंद गोपाल नंदी अपना मतदान करने से पहले अपने आवास पर बनाए गए मंदिर के अंदर पूरे विधि विधान से पंडित के उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ सबसे पहले पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात का आशीर्वाद लेकर मतदान करने अपने आवास से निकले थे।
इस दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामचरितमानस का चौपाई बोलते हुए कहां की “जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करे सब कोई” उन्होंने कहा कि सभी हमारे मतदाता भाई बहन जो पिछले दशकों से उत्तर प्रदेश जात धर्म मजहब से जकड़े हुए थे बीमारू राज के नाम से जाना जाता था। आज इस राष्ट्र की ओर देश दुनिया की बड़े-बड़े इंडस्ट्रीज लगवाने की सपने देख रहे हैं इंडस्ट्री लगवाना पसंद कर रहे हैं और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सिर्फ इसी उद्देश्य के साथ धरातल पर दिखाई पड़ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब सरकार हुआ करती थी जिस गाड़ी में सपा की झंडा समझो उस पर बैठा गुंडा उन्होंने कहा कि मैं भी भी आपसे कहूंगा कि समाजवादी पार्टी मैं एक भी माफिया ने यह भी गुंडा नहीं सब साधु-संत है तो आप हमारे ऊपर हसेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो यादव होते थे उनसे भी चाहे पुलिस की भर्ती हो क्लर्क की भर्ती हो उनसे डिस्काउंट के आधार पर पैसा लिया जाता था और जो गैर यादव होते थे उनसे 10 लाख 20 लाख रुपए नौकरी के नाम पर लिए जाते थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने जो लूट का सूट के अड्डे बना रखे थे आतंकवादियों के हाथों में प्रदेश को देने का उन को खुली छूट और जेल से छोड़े जाने का काम किया जाता था।
गुंडे और अपराधी थाने में पुलिस को एसपी को आदेशित करते थे बोनट पर सीओ को नचाया जाता था वह अपनी जान की भीख के लिए कभी बोनट पर करता था कभी वाईफाई पकड़ता था इन सब को देखा जाए तो आज कानून का राज स्थापित है और किसी को कानून को हाथ में लेने की आजादी नहीं है और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ आज 5 वर्षों मे 5 लाख से अधिक लोगों की नौकरियां लगी है और हर आदमी वह चाहे यादव का बेटा बेटी हो या फिर गैर यादव का बेटा बेटी हो छाती ठोक कर कहता है कि एक पैसा नौकरी के नाम पर नहीं देना पड़ा।