अलीगढ़: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती चुनावी रैलियों का आगाज करने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर पश्चिमी यूपी को चुना है। मायावती 6 फरवरी को अलीगढ़ में चुनावी शंखनाद करेंगी। मायावती की रैली नुमाईश ग्राउंड में होगी। जिसको लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि, चुनाव आयोग की तरफ से कोरोना को देखते हुए अभी रैलियों में सिर्फ 500 लोगों के शामिल होने की परमिशन दी है। इसके अलावा घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए 10 लोगों को एकसाथ जाने की मंजूरी दी है।
वहीं बीएसपी ने चौथे चरण की 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। लखनऊ समेत हरदोई, उन्नाव सीतापुर, फतेहपुर, बांदा रायबरेली, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत के प्रत्याशी घोषित हुए हैं। इसके अलावा चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने लखनऊ समेत अवध की सीटों पर 15 और प्रत्याशी घोषित किए।