
लखनऊ: विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं। जनता ने बीजेपी को एकबार फिर से यूपी की सत्ता पर बैठा कर भरोसा जताया है। वहीं समाजवादी पार्टी और बसपा ने को फिर से जनता ने कहीं न कहीं नकार दिया है। इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
माायवती ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि, बसपा ने जो उम्मीद की थी, उसके हिसाब से नतीजे नहीं आए हैं। पार्टी इस मूवमेंट को आगे बढ़ाएगी। लगातार असहाय, गरीबों और किसानों की आवाज उठाती रहेगी। उनके लिए काम करना है। बीएसपी संघर्ष करती रहेगी।
मायावती ने आगे कहा कि, उनकी पार्टी हिम्मत नहीं हारेगी। आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। इस चुनाव परिणाम से सबक लेकर सुधार किया जाएगा और मंथन होगा। बीएसपी कर्म पर भरोसा करती है। ये चुनाव परिणाम आगे के लिए सबक है।