
2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के दौरान ज्यादातर समय में उदासीन रहने वाली बसपा पिछले तीन चरणों में हुए चुनावों पर मंथन कर अब आगे के चरणों के लिए फॉर्मूला तलाश रही है।
मायावती ने कोआर्डिनेटरों से पूछा गणित
बसपा पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सभी कोआर्डिनेटरों से पिछले चरणों का गणित पूछा है। और अगले 4 चरणों के लिए सुझाव भी मांगे हैं। दरअसल, बसपा इस बार भी सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर चुनावी मैदान में है। और उसी दिशा में ज्यादा ताकत लगा रही है। जिसको लेकर मायावती ने सभी कोऑर्डिनेटरों से पूछा है कि अब तक के चरणों का क्या असर आ रहा है? इन चरणों में सोशल इंजीनियरिंग कितनी प्रभावी रही है।
बसपा सुप्रीमो कर रही हैं मॉनिटरिंग
हालांकि बसपा सुप्रीमो के कोआर्डिनेटर, पार्टी को मजबूत बता रहे हैं। लेकिन बसपा हाईकमान ने उनके तथ्यों को पूरे तर्क के साथ परखने के लिए टीम लगाई है। बसपा खास तौर से उन सीटों पर पैनी नजर रख रही है, जहां वह नजदीकी मुकाबलों में हारी थी। इसकी मॉनिटरिंग खुद बसपा सुप्रीमो कर रही हैं। साथ ही जो सीटें नजदीकी अंतर से जीती थीं, वहां भी नजर रखी जा रही है।