
UP Election 2022: चुनावी मैदान में कूदी मायावती, विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला
संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा सभी सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ी
आगरा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज करने के लिए समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आगरा पहुंची। आगरा कुकिंग बाजार में मारुति ने जनसभा को संबोधित किया इस दौरान में शुरुआत कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि कॉन्ग्रेस गरीबों को लुभाने के लिए नाटक कर रही है कांग्रेश जब सत्ता में होती तो हमें अनुसूचित वर्गों का ध्यान नहीं रहता है और जब सत्ता से बाहर होती है तब दलित और गरीबों की याद आती है।
जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा सभी सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ी है। बहुजन समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के त्रिकोणीय मुकाबले में है जो सरकार बनाने और भी जाने का दम रखती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस होने वाली पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा जातिवाद, अहंकारी तानाशाही शासन से मुक्ति मिल सके इसके लिए इसलिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस लंबे समय से देश में नहीं है लेकिन अपनी गलत नीतियों के कारण केंद्र उपदेश की सत्ता से बाहर हुई। मैं तो ने कहा कि कांग्रेस ने कभी डॉक्टर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी घेरा। शादी पार्टी को देखते हुए मायावती ने कहा कि सपा के शासनकाल में गुंडों का राज होता है इसका मुख्य धारा मुजफ्फरनगर का दंगा है और सपा के शासनकाल में विकास केवल एक क्षेत्र तक सीमित है।
मायावती ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों को लागू नहीं होने दिया जाएगा। वही सब समाज के महापुरुषों के नाम पर बसपा की पुरानी योजनाओं को पुनः लागू करेंगे। प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर सपा और बसपा के बजाएं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा। गुंडे माफिया अराजक तत्वों को जेल भेजा जाएगा साथी गलत मामलों में फंसाए गए लोगों के मामलों की जांच कराई जाएगी और उन्हें उनका हक दिलाया जाएगा।