लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह से मतदान जारी है। राजधानी में दोपहर एक बजे तक 35 फीसदी मतदान किया गया है।
आज लखनऊ पश्चिम में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मतदान करने पहुंचे। उन्होंने जौहरी मोहल्ला चौक में ऑक्सफोर्ड इंटर कॉलेज स्थित बूथ संख्या 436, 437 पर मतदान किया। इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मीडिया से बातचीत में अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने वोट देने के हक का जरूर इस्तेमाल करें। और एक जिम्मेदार की तरह अपने शहरी होने की जिम्मेदारी अदा करें।