लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं का दल-बदल जारी है। सोमवार को लखनऊ भाजपा दफ्तर में हमीरपुर से समाजवादी पार्टी के एमएलसी रमेश मिश्रा और पूर्व मंत्री व रसूलाबाद विधायक शिव कुमार बेरिया समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
इस मौके पर भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सभी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अनुमति से इन सभी नेताओं को पार्टी सदस्य बना रहा हूं।
इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता:
हमीरपुर से सपा के एमएलसी रमेश मिश्रा,सपा के पूर्व मंत्री व रसूलाबाद विधायक शिव कुमार बेरिया,लोकदल से लखीमपुर खीरी धौरहरा से राहुल देव प्रमुख,बसपा से अजय कुमार,भदोही से सरोज नाथ योगी,सरोजनीनगर से सपा के पंडित कुसुम शर्मा,कवि अमित शर्मा,सुल्तानपुर से अहम कुमार,लखनऊ व्यापारी विवेक टेहरी,बुंदेलखंड से कोरी समाज के आर के भासने,वन सेवा अधिकारी डॉ. राम प्रसाद भारती,इटावा से लोधी महासभा के शिव प्रताप राजपूत,इटावा से भगवा सेवा संस्थापक प्रदीप शर्मा, बसपा से जितेंद्र लोधी, प्रयागराज से प्रवक्ता व टीचर संजीव तिवारी