
लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस अवसर पर जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ममता का होना सौभाग्य की बात कही तो वहीं, बंगाल सीएम ने सपा सुप्रीमो को जिताने की अपील की।
सपा मुख्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में बेटी को जिंदा जला दिया। आज बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कह रहे हैं। कानून से काम छोड़िए, मीडिया पर दबाव, एक्टिविस्ट, स्टूडेंट को बात नहीं करने देते। बंगाल में कहते हैं कि दुर्गा पूजा नहीं करने देतीं, लेकिन यूएनओ ने माना कि दुर्गा पूजा सबसे बेहतरीन बंगाल में होता है। भाजपा को चाटा मारा। हमारे यहां सब धर्म, जाति का सम्मान। हम अखिलेश को यूपी में समर्थन देंगे। हम साम्प्रदायिक राजनीति को जगह नहीं देंगे। बीजेपी यही करती है। हम बेरोजगारी की बात करेंगे।
भाजपा से भीख मांगने की जरूरत नहीं
ममता बनर्जी ने कहा कि अखिलेश जीते तो बंगाल-यूपी मिलकर इंडस्ट्री पर काम करेंगे। टूरिस्ट स्पॉट, यूनिवर्सिटी, हेरिटेज आदि हैं। सब मिलकर काम करेंगे। हमारे यहां हर महान नेता के नाम पर यूनिवर्सिटी है। किसानों पर मंत्री का बेटा गाड़ी चढ़ा देता है, उनसे माफी मांगो। हम किसानों के साथ हैं। बिल वापस किया है, जीते तो फिर ये ले आएंगे। बीजेपी खतरा पार्टी है। इकट्ठा होकर बीजेपी को हराइये। अनुसूचित जाति, जनजाति की महिलाओं को 1000 रुपय और अन्य को 500 रुपया हर माह देते। अखिलेश भी यूपी में ये प्लान बनाइये। छात्रों को सुविधाएं दीं। कोचिंग, कॉपी किताब का खर्चा दे रहे हैं। 10 लाख का क्रेडिट कार्ड दिया। इसको आत्मनिर्भर बनाना कहते हैं। यूपी के स्टूडेंट्स मेहनती हैं। इनके लिए स्मार्ट कार्ड बनाओ, मां-बाप चिंता ना करें। बीजेपी से भीख मांगने की जरूरत नहीं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आयुष्मान में 40 फीसदी राज्य देता है और नाम केंद्र का होता है। हमने इसके बदले दूसरा कार्ड बनाया। सरकारी अस्पताल में इलाज फ्री किया। सब मेरी नकल करते हैं। वो डराएंगे, सेंट्रल एजेंसी से डराएंगे। डरिये नहीं, जो नहीं डरेगा वो जीतेगा। अखिलेश को हर तरह मदद करेंगे। यूपी हमारी मां है। इसको छोड़ नहीं सकते। यूपी अच्छा रहेगा तो देश अच्छा रहेगा। यूपी की लड़ाई, देश की लड़ाई है। यहां पर अखिलेश यादव को जिताइए। बंगाल-यूपी का रिश्ता बराबर है। बंगाल ने जो किया, वो आप भी करके दिखाइए। उसके बाद मिलकर काम करेंगे।