
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मेरठ के हस्तिनापुर से एक्ट्रेस अर्चना गौतम को उम्मीदवार बनाया है। अर्चना गौतम को कांग्रेसी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लगातार व सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अर्चना गौतम की बिकनी पिक को वायरल किया जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार अर्चना गौतम ने बड़ा बयान दिया है।
हसनापुर से कांग्रेसी उम्मीदवार चना गौतम ने अपनी वायरल बिकिनी तस्वीरों को लेकर कहा कि मैं मिस बिकनी 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उत्तर प्रदेश 2014 मिस वर्ल्ड 2018 की। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि मेरे राजनीतिक कैरियर के साथ फिल्मी कैरियर को जोड़कर पेश ना करें।
दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फ़ीसदी हिस्सेदारी देने का वादा किया गया था जिसको उन्होंने पूरा किया है। इसी के चलते कांग्रेस की ओर से जारी 125 प्रत्याशियों की सूची में 50 महिला उम्मीदवारों को जगह दी है जिसमें मेरठ की हस्तिनापुर से एक्ट्रेस अर्चना गौतम को टिकट दिया गया है।
इतना ही नहीं अर्चना गौतम ने 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था इसके साथ उन्होंने मॉडलिंग में भी अपना कैरियर बनाए रखा। इतना ही नहीं मिस इंडिया यूनिवर्स बनने के बाद अर्चना गौतम काफी सुर्खियों में रही इसके साथ ही अर्चना गौतम हसीना पारकर और बारात कंपनी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।