कानपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर निकले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन को लेकर एक बार फिर अपनी बात दोहरा है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी उनकी प्राथमिकता है। वहां अखिलेश के साथ गठबंधन कर सकते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी का विलय नहीं।
गौरतलब है कि गठबंधन पर पूछे जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक नेताजी मुलायम सिंह यादव को घोषित किया है। इस पर सवाल पूछे जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी प्रगतिशील समा