
मधुबन (मऊ) : कभी भाजपाई रहे भरत भैया मऊ जिले के मधुबन विधान सभा से टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी के अध्यक्ष व बिहार प्रदेश सरकार के मंत्री मुकेश साहनी ने भाजपा को आरक्षण के मुद्दे पर घेरा। अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की लोगों से अपील की। वहीं इस मौके पर मंच से भरत भैया का दर्द छलक पड़ा और भाजपा को कोसते नज़र आए। दावा किया कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी दो दर्जन सीटें जीतकर किगमेकर की भूमिका में होगी।
मधुबन विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि 15 प्रतिशत की भागीदारी रखने वाले समाज का भाजपा ने 2014 से लेकर 2019 तक के चुनाव में वोट लेकर आरक्षण के मुद्दे पर ठगने का काम किया है। इस चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी दो दर्जन सीट जीतकर प्रदेश की सरकार का किगमेकर बनने का काम करेगी। हमारे ही समाज के निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अपने समाज का वोट लेकर पार्टी की जगह दुकान चलाने लगे हैं। निषाद पार्टी परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। हर जगह सिर्फ उनके परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है। वह भाजपा के सिबल पर जीत भी गये तो आपकी लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे। वह अपने और अपने पुत्रों को विधायक-एमपी बनाने के लिए कभी साइकिल की सवारी किए तो इस समय भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं।
योगी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार का काम नहीं है कि इस तरह बुल्डोजर लेकर किसी का घर गिरा दे । भाजपा इस चुनाव में बुल्डोजर का भय दिखा कर, हिन्दू मुस्लिम कह कर सरकार अपनी नाकामी छुपाने में लगी है। कहीं न कहीं भाजपा समाज को गुमराह करने का काम कर रही है। आप देख लीजिए भाजपा सत्ता में आने के लिए कुछ भी बयान दे देती है। जबकि काला धन भारत नहीं आया लेकिन करोड़ों रुपए लूट कर उद्योगपति विदेश फरार हो गए।