लखनऊ: विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी संग्राम छिड़ा हुआ है। नेता एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इसी सिलसिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर ट्विटर के जरिए हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, मैनपुरी बीजेपी का गढ़ है, सपा का नहीं। बीजेपी के इस किले में कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी।
गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनावी मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने टक्कर देने के लिए आगरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतार दिया है। अखिलेश यादव ने 31 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया था।
एसपी सिंह बघेल जहाँ मोदी सरकार में मंत्री हैं तो वहीँ उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी। ऐसे में यह मुकाबला करहल में और दिलचस्प हो गया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट के इस संग्राम में सीएम योगी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है लखीमपुर के किसानों की हत्या,हाथरस की बेटी के साथ हुई अमानवीयता,गोरखपुर हत्याकांड, इनामी अपराधी का खेलना सरेआम, फ़रार पुलिस कप्तान व अन्य जघन्य कांड जनता भूल नहीं सकती…झूठ बोलने की भी एक हद होती है!भाजपा में जो जितना बड़ा उतना बड़ा उसका झूठ।