UP ELECTION 2022 : पश्चिमी यूपी के गंगोह में जयंत चौधरी की जनसभा कल
जन आशीर्वाद पद कार्यक्रम के तहत जनसभा
यूपी इलेक्शन 2022 : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर चुकी हैं वहीं अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह 16 अक्टूबर को गंगो में जन आशीर्वाद पद कार्यक्रम के तहत जनसभा करेंगे। बता दें कि जयंत चौधरी कल मोदी योगी सरकार पर तीखा प्रहार करने वाले हैं। देश में मोदी सरकार के द्वारा तीन नए क्रश कानून और निरंतर पिछले 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर व जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि जयंत चौधरी की जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के समस्त पदाधिकारी जुट गए हैं। वही दूसरी तरफ पार्टी के कार्यकर्ता वह गांव दरगाह घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कल गंगो में होने वाली जनसभा से पहले जिला अध्यक्ष राव केसर सलीम और प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह समेत तमाम पदाधिकारियों ने जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोक दल के तमाम नेता पवन व कार्यकर्ताओं ने गांव दरगांव घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जनसभा में शामिल होने के लिए कहा।
बता दें कि गंगो में कल जैन चौधरी की जनसभा में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गांव गांव में किसानों से जनसभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का आह्वान किया उन्होंने गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। लगातार पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दामों से लोगों की कमर टूट चुकी है।