
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके के जनपद मुजफ्फरनगर में कल राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल दोपहर एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस वार्ता मुजफ्फरनगर के एक होटल में होगी। वही प्रेस वार्ता से पहले आज मुजफ्फरनगर दौरे पर जयंत चौधरी जाकर जिले का दौरा करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में कल संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान दोनों ही नेता कॉन्फ्रेंस हॉल पर हर सवाल का जवाब देंगे।
आपको बता दें कि बीते दिन 26 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ सांसद प्रवेश वर्मा के घर हुई जाट नेताओं की बैठक में जयंत चौधरी को बीजेपी में आने का न्योता दिया था। लेकिन जयंत चौधरी न्यूज़ नोटों को लगे हाथ प्रस्ताव को ठुकरा अपनी राजनीति जिंदा रखी।
बता दें कि इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एक साथ आकर चुनाव लड़ रहे हैं। दादा की समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश गठबंधन के तहत 3 दर्जन से अधिक सीटें दी है।