गोंडा: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही एक दूसरे दलों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। ऐसे में सभी दलों के नेता एक दूसरे पर हमले बोलने पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के सदस्यों को राजसभा सांसद अबू आसिम आजमी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। सरकार पर निशाना साधते हुए अबू आजमी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी है। मैंने कहा कि समाजवादी पार्टी की बनाई हुई खिचड़ी भाजपाई खा रहे हैं। अबू आजमी ने कहा कि मोदी और योगी सरकार देश भक्त देश को धर्म और जात में बांटने वाली सरकार है इसी दौरान अबू आजमी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की। भाजपा पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि नकारा सरकारें हिंदू मुस्लिम की बात करती हैं।
जिन्ना के मामले पर अबू आजमी ने साफ किया का देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना ने हिंदू मुस्लिम एकता को खत्म कर दिया था। और बता दें कि देश में कोई भी मुस्लिम जिन्ना का समर्थक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर धर्म की राजनीति करके सत्ता में आना चाहती है।