
आज़मगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। इसी बीच आजमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सपा प्रत्याशी डॉ. संग्राम यादव ने मतदान केंद्र के अंदर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की।
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर सपा प्रत्याशी संग्राम यादव को वोट मांगते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, सपा प्रत्यशी द्वारा बूथ के अंदर वोट मांगने का भाजपाइयों ने विरोध किया है। बता दें कि डॉ. संग्राम यादव अतरौलिया विधानसभा से सपा प्रत्याशी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बूथ के अंदर से वीडियो बनाकर शेयर करने वाले को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि कानून का उल्लंघन अक्षम्य है और पाठ पढ़ाना अनिवार्य है।