
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच आज आई एम आई एम के प्रमुख ओवैसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आप एक मामूली इंसान है कोई अल्लाह यहां भगवान नहीं। देश में कई प्रधानमंत्री आए और गए। हम देश का नमक खाते हैं बीजेपी या मोदी का नहीं ।
जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि खेतों में भी छुट्टा जानवर घूमते हैं फसलों को चट कर जाते हैं उनके लिए क्या योजना है उसका बखान जनता के सामने क्यों नहीं करते नमक योगी मोदी का नहीं है हम लोग नमक से लेकर पानी जो भी खाते पीते हैं उसके अदायगी भी करते हैं।
ओवैसी ने हमला बोलते हुए कहा कि देश के मुसलमान सपा बसपा कांग्रेस सबको वोट करते हैं लेकिन सफलता भारतीय जनता पार्टी को मिली। ओवैसी ने अपनी आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने स्वयं को पहचाने और पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाएं। उन्होंने कहा आपको सपा बसपा और भाजपा से डरना नहीं है बल्कि जिस तरीके से ही आप के समर्थन में एक मुसलमान लड़की ने नारा बुलंद किया था उसी तरीके से आप लोग भी नारा बुलंद करिए और अपनी हिस्सेदारी को हक से लीजिए।