लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को छोड़ समाजवादी पार्टी में नेताओं के जाने का सिलसिला लगातार जारी है। योगी सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और कई विधायकों के जाने के बाद अब योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने भी साइकिल की सवारी कर ली है। आज दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थामा।
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दे दिया था। लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी में जाने के संकेत भी दिए थे लेकिन अब उन्होंने पूर्ण रूप से साइकिल की सवारी कर ली है और वहां समाजवादी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं।और पार्टी में इनके आने पर यूपी के पूर्वांचल हिस्से में साइकिल की रफ्तार यानी समाजवादी पार्टी की मजबूती करने की जिम्मेदारी अब दारा सिंह चौहान की होगी।
समाजवादी पार्टी में शामिल होते ही दारा सिंह चौहान ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि जब 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी तो नारा दिया गया था सबका साथ सबका विकास लेकिन साथ तो सबका दिया विकास कुछ चंद लोगों का ही हुआ।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि विकास चंद्र लोगों का हो रहा है बाकी लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है दारा सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे में देश आत्मनिर्भर बनेगा जब लोगों को गुलाम बनाने की साजिश हो रही है।