
कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीखों के एलान के बाद जैसे-जैसे नामांकन के दिन नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। वैसे भी सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता अनंत मिश्रा वन टू बहन मायावती को झटका देकर अरुण सत्तावादी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनंत मिश्रा भारतीय जनता पार्टी की जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई से भी दो बार मुलाकात कर चुके हैं। इतना ही नहीं आनंद मिश्रा बहुजन समाजवादी पार्टी के कई कार्यक्रमों से गायब चल रहे हैं बताया जा रहा है कि अन टू कानपुर की आर्य नगर सीट से टिकट मांग रहे हैं फिलहाल टिकट को लेकर मामला लटका हुआ है।
गौरतलब है कि कानपुर नगर में 10 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें 7 पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है जबकि कैंट में समाजवादी पार्टी का कब्जा है।