
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कई जिलों में जनसभाएं करेंगे। अखिलेश यादव की रैलियों को लेकर पार्टी ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव आज रायबरेली, फतेहपुर, कानपुर और उन्नाव में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव इन जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
आपको बता दें कि, 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी अगले चरण के चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। इसी सिलसिले में आज एक के बाद एक चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर हमलावर दिख रहे है | प्रदेश में दो चरणों के मतदान के बाद अखिलेश यादव कुछ ज्यादा ही मुख्यमंत्री योगी और उनकी पार्टी को लेकर हमलावर है | वहीँ दूसरी तरफ तीसरे और चौथे चरण में अखिलेसग चुनाव प्रचार में ज्यादा ही तीखे तेवर दिखा रहे हैं |