
यूपी: उत्तर प्रदेश में 2 चरणों का चुनाव बचा है जिसमें छठे चरण के लिए कल मतदान होना है। वही आखरी चरण के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र समेत तमाम बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो हैं वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी ताकत झुकेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन दे चुके बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज वाराणसी पहुंचेंगी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे। वहां सॉन्ग दशमेश घाट पर जाकर गंगा पूजन और गंगा आरती में शामिल होंगी और अगले दिन 3 मार्च को लगभग 10:30 बजे अरे गांव के लिए जाएंगी जहां वह अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।