UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पहला सिराथू दौरा आज
शीतला माता मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
कौशांबीः विधानसभा चुनाव में सिराथू से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहली बार सिराथू दौरे पर होंगें|आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उनके जन्मभूमि सिराथू विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सिराथू का पहला दौरा करेंगे।
शीतला माता मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से सिराथू पहुंचेंगे। वहां सबसे पहले कड़ा इलाके में स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से भी मुलाकात करेंगे।