
बांदा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता पाने के लिए पुरजोर ताकत लगाए हुए हैं वही जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान चरण मित्र हैं वैसे ही राजनीतिक माहौल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर में बांदा में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी 100 सीटों पर सिमट जाएगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी ईवीएम का रोना रोएगी और कहेगी कि ईवीएम बेवफा है। आज बांदा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के पक्ष में रोड शो कर वोट करने की अपील की।
आपको बता दें कि बांदा जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है। और वही बांदा सीट से बीजेपी के प्रकाश द्विवेदी बसपा से धीरज राजपूत और सपा से मंजुला विवेक सिंह मैदान में हैं । इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के मंगला विवेक सिंह से है। बता दें कि 2017 में बांदा में करीब 60 फीसद मतदान हुआ था और विवेक कुमार सिंह कांग्रेसी टिकट पर जीते थे वहीं 2017 में भाजपा के प्रकाश द्विवेदी जीते लेकिन अब एक बार फिर पासा पलट गया है विवेक सिंह के सपा में शामिल हो जाने के बाद उनकी दावेदारी और मजबूत हुई है।