PoliticsTrending

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की कमिया उजागर, ईवीएम मशीन की खराबी से देर से शुरु हुआ मतदान..

वाराणसी कैंट में 35 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान

यूपी: उत्तर प्रदेश में शुरू हुए विधानसभा से लकर अंतिम चरण के मतदान तक चुनाव आयोग लगातार असफल साबित हुआ है | बता दें की पहले चरण से लेकर अंतिम चरण तक चुनाव आयोग ने पहले से तमाम इंतजामों की लंबी लिस्ट गिनाई। लेकिन मतदान शुरू होते ही इंतजामों की पोल खुलना शुरू हो गयी है। मतदान शुरू होने के दो घंटे में ही अलग-अलग जगहों से मतदान प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही है ।

मलदहिया के बूथ 311 पर देरी से शुरू हुआ मतदान

यूपी के मंत्री रवींद्र जायसवाल जब मलदहिया के गर्ल्स इंटर कॉलेज में वोट कि लिए पहुंचे तो यहां 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। यूपी के मंत्री जायसवाल ने बताया कि, बूथ संख्या 311 पर पोलिंग अफसर के ध्यान न देने के चलते ईवीएम की मेन स्विच ऑफ था। उसके बंद होने से 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।

वाराणसी कैंट में 35 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान

वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल पर बूथ संख्या 380, 381 पर कुछ समय देरी से मतदान शुरू हो सका। दरअसल बूथ 381 पर 15 मिनट देर से और 380 पर मशीन की खराबी के कारण 35 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ।

वाराणसी के कई बूथों पर ईवीएम खराब

वाराणसी के मंजूश्री शिक्षण संस्थान पर बनाया गए मतदान केंद्र के भाग संख्या 180 की ईवीएम मशीन खराब होने से यहां लगभग दो घंटे बाद मतदान शुरू किया जा सका। इसके अलावा रोहनिया प्राथमिक विद्यालय दरेखू के बूथ संख्या 115 का वीवीपैट मशीन खराब और बूथ संख्या 114 पर ईवीएम मशीन सेट करने में समय लगने के कारण आधा घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। तो वहीं जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के बूथ संख्या 186 पंचायत भवन सकरा में ईवीएम में खराबी के चलते एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: