यूपी: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद का अंतिम प्रकाशन कर दिया। आयोग के अनुसार इस बार सूची में 5280882 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं जिनमें 23 लाख 92 हजार 258 पुरुष, वही 28 लाख 86 हजार 988 महिलाएं और 1636 तृतीय लिंग के मतदाता बने|प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में कुल 15 15 करोड़ 284000 मतदाता हैं।
जानकारी के के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची प्रदेश के सभी मतदान स्थलों के भूतों पर होगी जिससे सभी मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। वही मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं को सूची में अपना नाम देखने की अपील की है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम छूट जाता है तो उसे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया जाएगा।