
देवरिया: छठे चरण को 3 मार्च को होने छठे चरण के मतदान से पूर्व आज देवरिया जिले के सलेमपुर के सेंट पॉल स्कूल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा कांग्रेस और बसपा पर जमकर निशाना साधा। तीनों विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्होंने कभी अपने शासनकाल में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी वह आज राम के घर में जाकर बार-बार मत्था टेक रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व अयोध्या की ओर देख रहा है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे एक हाथ में छड़ी है तो दूसरे हाथ में बुलडोजर का स्टेरिंग है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर प्रदेश के गुंडा आतंकवादियों को खात्मे के लिए हम बुलडोजर का इस्तेमाल करते रहेंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अपनी ही सरकार के शासन काल के कसीदे करते हुए कहा कि हमने कोरोनावायरस के दौरान फ्री टेस्ट किए फ्री 4 उपचार की व्यवस्था की। इसके साथ ही प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लोगों को डबल राशन कार्ड रोज दे रही है पिछली सरकारों में ईदो मोहर्रम पर बिजली आती थी लेकिन अब प्रत्येक दिन सभी को पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिल रही है।