
आगरा: विधानसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार उनके क्षेत्रों में जाकर प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा की दो विधानसभा सीटों के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।
डिप्टी सीएम केश प्रसाद मौर्य बाह विधानसभा और फतेहाबाद सीट के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। बाह सीट से बीजेपी ने रानी पक्षालिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं फतेहाबाद सीट से छोटेलाल वर्मा को टिकट दिया गया है।
आपको बता दें कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद नेता जयंत चौधरी भी कल आगरा में रहेंगे। यहां दोनों नेता फतेहाबाद विधानसभा में सभा करेंगे। इसके बाद जेपी ग्रीन्स मैदान पर आगरा छावनी, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद आगरा ग्रामीण और खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी जनसंपर्क करेंगे।