
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी राजनीती जोर मजमाइस कर रहे है | वहीँ दिन पे दिन दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। जिसके लिए बीजेपी ने भी कमर कस ली है। संभल में चुनाव प्रचार के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज जनसभा को संबोधित करेंगे। केपी मौर्य चंदौसी सीट से प्रत्याशी गुलाबो देवी के समर्थन में ये जनसभा करेंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 2 बजे चंदौसी पहुंचेंगे। जिसके बाद डिप्टी सीएम स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज पहुंचेंगे। जहां आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करेंगे। चंदौसी से बीजेपी ने राज्य मंत्री गुलाबो देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
डिप्टी सीएम की जनसभा को लेकर जहां एक तरफ कार्यकर्ताओं में उत्साह है। तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की तैनाती भी का जा चुकी है।