
UP Election 2022: आज सिराथू से नामांकन करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद
केशव प्रसाद के साथ ये लोग रहेंग मौजूद
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी कर ली हैं। बस कुछ ही दिन बचे हैं चुनाव की तारीख को। 10 फरवरी को पहले चरण के चुनाव होंगे। इसी के साथ यह चुनाव 7 चरणों में पूरा होगा। ऐसे में सभी नेता अपने-अपने विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
केशव प्रसाद के साथ ये लोग रहेंग मौजूद
बता दें कि आज उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी। केशव मौर्य ने नामांकन से पहले अपने आवास में स्थित मंदिर पर बाबा भोलेनाथ की पूजा की।
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने किया ट्वीट
फिलहाल बता दें कि केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आप माननीय जनों का अपनी जन्मभूमि सिराथू में स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। निश्चित ही सिराथू में आप सभी के मार्गदर्शन में सिराथू की जनता के आशीर्वाद से प्रचंड विजय होगी’