
UP Election 2022: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का झाँसी दौरा कल, बबीना व गरौठा विधानसभा में करेंगे प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन
बबीना और गरौठा विधानसभा सीट में दिनेश शर्मा प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में हिस्सा लेकर संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं दोनों ही सीटों पर यादव और लोधी बाहुल्य विधानसभा सीट हैं।
झांसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चौथे चरण की चल रही नामांकन प्रक्रिया झांसी में पूरी हो जाएगी। वही चौथे चरण तक नमक में प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा चुनावी माहौल बनाने के लिए कल झांसी आ रहे हैं। बता दें कि झांसी की बबीना और गरौठा विधानसभा सीट में दिनेश शर्मा प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में हिस्सा लेकर संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं दोनों ही सीटों पर यादव और लोधी बाहुल्य विधानसभा सीट हैं। प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दिनेश शर्मा डोर टू डोर जनसंपर्क भी करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए माहौल बनाएंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव आचार संहिता की घोषणा के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता झांसी आ रहे हैं।
Corona की बंदिशों के कारण बार विधानसभा चुनाव का रंग फीका पड़ा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। कोना के बढ़ते मामलों की भी चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों पर पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में अब तक नुक्कड़ सभाएं भी नहीं हो रही थी अब आयोग ने दिल देना शुरू किया है तो चुनावी माहौल गरमाने लगा है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग के द्वारा दी गई ढील के बाद चुनावी गांव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मोड़ने के लिए आप पार्टी के सिपाही मैदान में मोर्चा संभालने लगे जिसकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कल झांसी से करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वर्चुअल कार्यक्रम इतनी शर्मा बबीना कैंट में सिद्धिविनायक विभाग में पीएम मोदी की रैली में हिस्सा लेंगे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।