![](/wp-content/uploads/2022/03/counting.jpg)
आज यूपी समेत 5 राज्यों का चुनाव परिणाम आएगा। वहीं आज यूपी की 18वीं यूपी विधानसभा चुनाव का भी रिजल्ट आएगा। जिसको लेकर यूपी समेत सभी राज्यों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। बता दें कि, सबसे पहले पोस्टल बैलेट,सर्विस वोट की गिनती शुरू होगी। और 8.30 बजे ईवीएम की भी गणना शुरू हो जाएगी।
प्रदेशभर में बनाए गए 84 मतगणना केन्द्र
आज यूपी की 75 जिलों की सभी 403 सीटों पर काउंटिंग की जाएगी। जिसको लेकर प्रदेशभर में कुल 84 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं आगरा जिले में 5 मतगणना केंद्रे बनाए गए हैं। इसके अलावा अमेठी,अंबेडकरनगर,मेरठ में 2-2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जबकि देवरिया,आजमगढ़ में भी 2-2 मतगणना केंद्र बने हैं। और बाकी सभी जिलों में 1-1 मतगणना केंद्र बने हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यूपी की 403 सीटों की मतगणना के लिए 403 प्रेक्षक तैनात किए गए है। वहीं हर विधानसभा के लिए एक-एक प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। वहीं काउटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिसके लिए राज्य में अर्ध सैनिक बल,पीएसी और पुलिस तैनात की गयी है। वहीं विजय जुलूस, रैली पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा।
विधानसभावार 9 सीट पर 126 मतगणना टेबल की व्यवस्था
यूपी में 10 मार्च यानि आज 18वीं विधानसभा का रिजल्ट आएगा। जिसको लेकर लखनऊ मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। रमाबाई रैली स्थल पर सुबह 8 बजे से 9 कमरों में 9 विधानसभाओं की वोटों की गिनती होगी। जिसको लेकर विधानसभावार 9 सीट पर 126 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गयी है। बता दें कि, पहले पोस्टल बैलेट की आरओ टेबल पर गिनती होगी। वहीं पोस्टल बैलेट के लिए 18 आरओ टेबल की व्यवस्था की गयी है। हर टेबल पर पर्यवेक्षक, माइक्रोऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। और इस दौरान प्रत्याशी के साथ उसका एजेंट की ही एंट्री रहेगी।
सुबह 8 बजे खोले गए पोस्टल बैलेट
वहीं मतगणना से पहले वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि, मतगणना केंद्रों पर विभिन्न दलों के मतगणना अभिकर्ता पहुंच रहे हैं। पोस्टल बैलेट सुबह 8 बजे खोले जाएंगे। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती होगी। शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। बता दें कि, वाराणसी कमिश्नरी में धारा 144 लागू की गयी है।
चुनाव आयोग ने 2 अफसरों को भेजा यूपी
मेरठ, वाराणसी में निगरानी के लिए अफसर भेजे गए हैं। मतगणना पर निगरानी के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मेरठ भेजा गया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को काशी भेजा गया है।