UP Election 2022: कांग्रेस पार्टी के हालात खस्ताहाल – मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत खराब होने का ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके सीएम उम्मीदवार ने घंटों के भीतर अपनी भूमिका बदल दी।
मायावती ने लिखा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कुछ ही घंटों में अपनी भूमिका बदल ली है। ऐसे में लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि बेहतर होगा कि बसपा को एकतरफा वोट दिया जाए।
बसपा सुप्रीमो मायावती आगे लिखती हैं, ”यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां ऐसी पार्टियां हैं जो लोगों की नजरों में वोट काटती हैं. ऐसे में पूरे समाज के हित के लिए बीजेपी को यूपी की सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है और उनके जागरूक नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है. जिसमें बसपा की सीट असल में नंबर 1 है।