हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पूर्व सभी दल जहां सियासी संग्राम में लगे हुए हैं। वही आज हमीरपुर के राठ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। जनसभा में बिना विपक्ष का नाम लिए उन्होंने कहा कि यह समाजवादी नहीं परिवार वादी तो थे ही वास्तव में यह तमंचा वादी थे। उन्होंने कहा कि हमने सपा बसपा और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में बंद कर दिया है क्योंकि यह तीनों प्रदेश की विकास के लिए अपशकुन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितना प्रदेश की जनता इनको सत्ता से दूर रहेगी उतना ही प्रदेश में विकास होगा। जनसभा में उपस्थिति भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर हिंदुत्व को धार देने की कोशिश की जाए उन्होंने एक बार फिर राम मंदिर, काशी विश्वनाथ और चित्रकूट धाम का निर्माण कराने की बात कही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं देते इससे पहले बुंदेलखंड की क्या स्थिति थी। यहां खनन माफिया, भू माफिया और पेशेवर अपराधी डकैतों का एक सम्राट चलता था लेकिन 5 साल के अंदर यहां ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है। प्रदेश में अब बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं बिना भय के स्कूल और कॉलेज जा रही हैं। बुंदेलखंड में पानी की समस्या थी इसको प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म किया है पहले की सरकारों में बुंदेलखंड को पानी नहीं था लेकिन हमारी सरकार में हर घर जल योजना आई और आपके हरगांव घर तक पानी पहुंचा।