
मुजफ्फरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक फरवरी को बुढ़ाना और पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अफसरों ने बुढ़ाना और पुरकाजी में तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर अधिकरियों के दौरे भी शुरू हो गए हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले साढ़े 11 बजे शामली जिले में पहुंचेंगे। वहां पर प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का दिन में डेढ़ बजे मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा में कार्य्रम होगा। यहां पर भी वह प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे।
इसके बाद 3 बजे सीएम योगी पुरकाजी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचेंगे। यहां पर भी उनका प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम है। हालांकि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र और पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम कहां होगा इसका निर्णय स्थानीय भाजपा संगठन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों से मिलकर करेगा।