लखनऊ: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब सभी पार्टियां आगामी चरणों की तैयारियों और चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी (मंगलवार) को कासगंज, फिरोजाबाद, इटावा और कन्नौज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी सुबह 11.20 मिनट पर कासगंज के सोरो मेला ग्राउंड पर होने वाली रैली में शामिल होंगे। यहां सीएम योगी बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करें। सीएम योगी कासगंज में रैली को संबोधित करने के बाद फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी फिरोजाबाद के सिरसागंज इंटर कॉलेज में करीब साढ़े 12 बजे पहुंचेंगे। यहां पर चुनावी सभा को संबोधित करने के साथ ही जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।
सीएम योगी इसके बाद फिरोजाबाद के टूंडला स्थित रामलीला मैदान में होने वाली रैली को भी संबोधित करेंगे। ये रैली करीब डेढ़ बजे होगी। रैली को संबोधित करने के बाद सीएम योगी इटावा के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। ये रैली रामलीला मैदान में होगी।
रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करने के बाद सीएम कन्नौज पहुंचेंगे। यहां पर 4 बजे बोर्डिंग ग्राउंड इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम की रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।