UP Election 2022: आज सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर कल नामांकन करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। व 4 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमीषा भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने नामांकन पत्र भरने से पहले गुरप्रीत में दर्शन और पूजन करेंगे वहीं अमित शाह पर बुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। व 4 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे फिर वापस लखनऊ जाएंगे। विशेष सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार को पार्टी के महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष सत्य केंद्र प्रभारी के साथ भूत अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी को गोरखपुर में सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद घर घर जनसंपर्क का है वोट मांगेंगे।