बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरेली का कार्यक्रम जारी हो गया है। मुख्यमंत्री 9 फरवरी को सुबह 11:15 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए रामलीला मैदान नवाबगंज जाएंगे।
नवाबगंज के रामलीला मैदान पर आयोजित जनसभा में वह मतदाताओं से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देने के लिए अपील करेंगे। नवाबगंज की जनसभा समाप्त कर वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से रामलीला मैदान बहेड़ी के लिए रवाना हो जाएंगे। बहेड़ी में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में जनसभा का आयोजन होगा। कार्यक्रम के बाद वह बिलासपुर जाएंगे। रामपुर जिले के बिलासपुर में जन सम्पर्क के बाद वो मुरादाबाद जिले के बिलारी में भी जनसंपर्क करेंगे। शाम को 4:30 बजे बरेली एयरपोर्ट आकर विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।